जुलाई 31, 2024 1:35 अपराह्न

views 18

हमास के नेता इस्माइल हनिया की तेहरान में हत्या, राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुँचे थे ईरान

  हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनिया की तेहरान में हत्या कर दी गई। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स आईआरजीसी ने एक बयान में बताया कि हनिया को उनके एक अंगरक्षक के साथ ईरानी राजधानी में उनके आवास पर मार दिया गया है। वह कल ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आए थे। आईआरजीसी की ओर से हत्या के बारे में और कोई ब्‍यौरा नहीं दिया गया है। हनिया हमास की ओर से कई शांति वार्ताओं में सक्रिय रहे थे।