जनवरी 1, 2026 6:07 अपराह्न जनवरी 1, 2026 6:07 अपराह्न

views 52

पाकिस्‍तान: पंजाब प्रांत में कल एक बस और वैन की टक्‍कर में 14 यात्री मारे गए, 16 अन्‍य घायल

पाकिस्‍तान में पंजाब प्रांत में कल एक बस और वैन की आमने-सामने की टक्‍कर में 14 यात्री मारे गए और 16 अन्‍य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि नौ यात्रियों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि पांच अन्‍य यात्रियों ने गंभीर चोटों के कारण अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। पशु चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय के विद्यार्थियों को एक खेल स्‍पर्धा के लिए लाहौर ले जा रही यह बस झांग जिले में एक वैन से टकरा गई।