अप्रैल 20, 2025 8:26 पूर्वाह्न अप्रैल 20, 2025 8:26 पूर्वाह्न
8
विश्व स्क्वॉश चैम्पियनशिप क्वालीफाइंग स्पर्धा के फाइनल में आज भारत का मुकाबला मलेशिया से
विश्व स्क्वॉश चैम्पियनशिप क्वालीफाइंग स्पर्धा के फाइनल में आज भारत के वीर चोटरानी और अनाहत सिंह आज मलेशिया के कुआलालंपुर में अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे। पुरुष वर्ग में चोटरानी का मुकाबला मलेशिया के अमीशनराज चंद्रन से होगा। चोटरानी ने सेमीफाइनल में हांगकांग के ची हिम वोंग को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। महिला वर्ग में, अनाहत सिंह का सामना हांगकांग की टोबी त्से से होगा। सेमीफाइनल में कल अनाहत ने हांगकांग की हेलेन टैंग को हराया था। इन मुकाबलों के विजेता 9 से 17 मई तक अमरीका में शिकागो में होने...