अगस्त 14, 2024 12:03 अपराह्न

views 20

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में 78वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत की अर्पिता दत्ता और उनकी मंडली ने प्रस्तुत किया कथक नृत्य

  काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में 78वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत की अर्पिता दत्ता और उनकी मंडली ने कथक नृत्‍य प्रस्‍तुत किया। इस कार्यक्रम में नेपाल के संस्‍कृति, पर्यटन और नागर विमानन मंत्री बद्री प्रसाद पांडेय भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नेपाल की सरकार, सेना, और राजनयिक समुदाय के सम्‍मानित सदस्‍यों के साथ मीडिया भी मौजूद रहा।   यह नृत्‍य मंडली नेपाल के दौरे पर है और बिरगंज, हितउदा, बिराटनगर और पोखरा में नृत्‍य प्रस्‍तुतियां देंगी।