नवम्बर 19, 2025 11:56 पूर्वाह्न नवम्बर 19, 2025 11:56 पूर्वाह्न
36
आईएएम बेंगलुरु में इंडियन सोसाइटी ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन के 64वें वार्षिक सम्मेलन का करेगा आयोजन
एयरोस्पेस मेडिसिन संस्थान-आईएएम बेंगलुरु में इंडियन सोसाइटी ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन के 64वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन करेगा। इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन कल वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे। प्रतिभागियों में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन प्रयोगशालाओं और इसरो के प्रमुख वैज्ञानिकों सहित संबद्ध संस्थानों के शोधकर्ता भी शामिल होंगे।