जुलाई 20, 2024 2:03 अपराह्न जुलाई 20, 2024 2:03 अपराह्न

views 16

पेरिस ओलम्पिक में भाग ले रहे हैं भारत के सशस्त्र बलों के 24 एथलीट

पेरिस ओलम्पिक में इस बार भारत के 117 एथलीट भाग ले रहे हैं। इनमें से 24 एथलीट सशस्‍त्र बलों से हैं। इन एथलीटों में भाला फेंक स्‍पर्धा में भाग लेने वाले सूबेदार नीरज चोपडा सहित 22 पुरूष और दो महिलाएं हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय दल में सेना की दो महिलाएं पहली बार ओलम्पिक में हिस्‍सा ले रही हैं। पेरिस ओलम्पिक 26 जुलाई से शुरू हो रहा है।       सूबेदार नीरज चोपडा ने पिछले तोक्‍यो ओलम्पिक में स्‍वर्ण पदक जीता था और इस बार भी वे अपना परचम लहराने की कोशिश करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा है...