दिसम्बर 9, 2025 5:04 अपराह्न दिसम्बर 9, 2025 5:04 अपराह्न
59
भारतीय और नेपाल की सेनाओं ने सूर्यकिरण अभ्यास के तहत दो दिन का बटालियन-स्तरीय सत्यापन अभ्यास आयोजित किया
भारतीय और नेपाल की सेनाओं ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सूर्यकिरण अभ्यास के 19वें संस्करण के तहत दो दिन का बटालियन-स्तरीय सत्यापन अभ्यास आयोजित किया। इस अभ्यास में आतंकवाद-रोधी वातावरण में निर्बाध अंतर-संचालन, समन्वित कार्य योजना और संयुक्त सामरिक अभियानों के निष्पादन पर प्रकाश डाला गया। अभ्यास के दौरान, खुफिया, निगरानी और टोही तथा सटीक निशाना लगाने वाले ड्रोन, उन्नत दिन-रात के हथियार और एआई-सक्षम निगरानी फीड सहित कई महत्वपूर्ण तकनीकों को एकीकृत किया गया। भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक- ...