सितम्बर 6, 2024 8:50 अपराह्न सितम्बर 6, 2024 8:50 अपराह्न
7
इमर्जिंग मार्केट्स इन्वेस्टेबल मार्केट सूचकांक में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा
भारत ने मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल के इमर्जिंग मार्केट्स इन्वेस्टेबल मार्केट सूचकांक में चीन को पीछे छोड़ दिया है। सूचकांक में भारत का वेटेज 22 दशमलव दो-सात प्रतिशत रहा, जबकि चीन का वेटेज 21 दशमलव पांच-आठ प्रतिशत रहा। इसकी घोषणा मॉर्गन स्टेनली ने की। भारत के बाजारों को अनुकूल व्यापक आर्थिक स्थितियों से लाभ हुआ है। हाल के दिनों में, देश ने भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत व्यापक आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों के साथ-साथ कॉरपोरेट्स के शानदार प्रदर्शन के कारण अधिक निवेश प्राप्त हुआ है। &nb...