सितम्बर 21, 2024 5:03 अपराह्न सितम्बर 21, 2024 5:03 अपराह्न
3
आयकर विवादों के मामले में लंबित अपीलों को निपटाने के लिए योजना, 2024 पहली अक्तूबर से लागू होगी
आयकर विवादों के मामले में लंबित अपीलों को निपटाने के लिए योजना, 2024 पहली अक्तूबर से लागू होगी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-सी.बी.डी.टी. ने आयकर विवादों के मामले में लंबित अपीलों को निपटाने के लिए प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास-डी.टी.वी.एस.वी. योजना, 2024 शुरू की है। यह योजना पहली अक्तूबर से लागू होगी। प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास योजना इस वर्ष 31 दिसंबर या उससे पहले शपथ पत्र दाखिल करने वाले करदाताओं को कम कर राशि देनी होगी।