मार्च 7, 2025 11:17 पूर्वाह्न मार्च 7, 2025 11:17 पूर्वाह्न
23
अमरीका: ट्रम्प प्रशासन ने टेक्सास के डिली में साउथ टेक्सास फैमिली रेजिडेंशियल सेंटर को फिर से खोलने का फैसला किया
अमरीका में ट्रम्प प्रशासन ने निर्वासन का सामना कर रहे प्रवासी परिवारों को हिरासत में रखने के लिए टेक्सास के डिली में साउथ टेक्सास फैमिली रेजिडेंशियल सेंटर को फिर से खोलने का फैसला किया है। इस केन्द्र का संचालन करने वाले एक निजी जेल ठेकेदार, कोरसिविक ने बताया कि उसने केंद्र को फिर से सक्रिय करने के लिए अमरीकी आव्रजन और प्रवर्तन विभाग के साथ एक समझौता किया है। डिली केन्द्र को फिर से खोलना ट्रम्प के व्यापक आव्रजन एजेंडे के अनुरूप है। उन्होंने अमरीका के इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन अभियान चलाने क...