अगस्त 30, 2024 4:49 अपराह्न अगस्त 30, 2024 4:49 अपराह्न
22
किन्नौर जिला के ए.टी.पी.एस विद्यालय करच्छम में स्कूली छात्रों के लिए आयोजित किया गया ‘किन्नौर के गौरव’ नामक कार्यक्रम
भारतीय सेना के ट्रिपीक हीलर्स द्वारा जनजातीय जिला किन्नौर के करच्छम स्थित आर्मी ट्राईपीक पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों के लिए ‘किन्नौर के गौरव’ नामक एक शैक्षिक और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएस सुभाष नेगी, इंडियन ऑयल के वरिष्ठ अधिशाषी पीएस नेगी, जेएसडब्ल्यू के नितिन गुप्ता, एटीपीएस की प्रधानाचार्य अमिता नेगी, कवियत्री जान्हवी व मीडिया प्रभावकार अंजली वजीर ने विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ब...