मई 9, 2024 5:36 अपराह्न मई 9, 2024 5:36 अपराह्न
8
संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें एक कवरिंग कैंडीडेट भी शामिल है। जबकि, विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर और 39-बड़सर के उपचुनाव के लिए तीसरे दिन भी कोई नामांकन पत्र नहीं भरा गया। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हेम राज ने पर्चा भरा। वह धर्मपुर तहसील के गांव घरवासड़ा के निवासी हैं। इनके साथ ही बड़सर के रत्न चंद कटोच ने भी बहुजन समाज पार्टी के कवरिंग कैंडीडेट के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके बाद बमसन तहसील के...