दिसम्बर 5, 2025 8:14 अपराह्न दिसम्बर 5, 2025 8:14 अपराह्न

views 16

महाराष्ट्र ने एक माह में 45,911 सोलर पंप लगाकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

महाराष्ट्र कृषि में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के मामले में देश का सबसे आगे रहने वाला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज घोषणा की कि सरकार कृषि फीडर के लिए 16 हजार मेगावाट समर्पित सौर ऊर्जा का उत्‍पादन करेगी, जिससे अन्‍य उपभोक्‍ताओं के लिए बिजली के शुल्‍क में 3 पतिशत वार्षिक कमी आएगी। राज्य ने मांग पर कृषि सौर ऊर्जा पंप योजना के तहत एक ही महीने में 45 हजार 911 सौर कृषि पंप लगाकर एक नया गिनीज विश्‍व रिकॉर्ड बनाया है। इस आशय का प्रमाणमत्र आज छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में...