सितम्बर 9, 2025 6:19 अपराह्न

views 249

सरकार ने भारतीय नागरिकों को नेपाल की यात्रा न करने की सलाह दी

सरकार ने नेपाल में स्थिति सामान्‍य होने तक भारतीय नागरिकों को वहां की यात्रा न करने की सलाह दी है। एक परामर्श में सरकार ने नेपाल में मौजूद भारतीयों से घरों से बाहर न निकलने और सभी एहतियात बरतने को कहा है।   सरकार ने वहां मौजूद भारतीय नागरिकों को अपने वर्तमान निवास स्थानों पर ही रहने, सड़कों पर जाने से बचने और पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है।   मदद के लिए सरकार ने काठमांडू में भारतीय दूतावास के हेल्‍पलाइन नम्‍बर जारी किये हैं। ये नम्‍बर हैं +9 7 7 - 9 8 0 8 6 0 2 8 8 1 और +9 7 7 - 9 8 1 0 3 2 6 ...