जनवरी 3, 2025 3:52 अपराह्न जनवरी 3, 2025 3:52 अपराह्न
59
गणतंत्र दिवस शिविर 2025 में एनसीसी के 917 बालिका कैडेटों सहित 2300 से अधिक कैडेट लेंगे भाग
गणतंत्र दिवस शिविर 2025 में राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाली नौ सौ 17 बालिका कैडेटों सहित दो हजार तीन सौ से अधिक कैडेट भाग लेंगे। आज नई दिल्ली में आकाशवाणी से विशेष बातचीत करते हुए एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह ने कहा कि यह एक महीने तक चलने वाले शिविर का औपचारिक उद्घाटन 5 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। शिविर में भाग लेने वाले कैडेट 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड सहित कई गतिविधियों में भाग लेंगे। इस शिविर ...