जून 16, 2025 1:06 अपराह्न जून 16, 2025 1:06 अपराह्न
15
पीएम मोदी राजधानी निकोसिया में साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडोलिडीज़ से मिलेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजधानी निकोसिया में साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडोलिडीज़ से मिलेंगे। दोनों नेताओं के बीच शिक्षा, डिजिटल साझेदारी और क्षेत्रीय सुरक्षा सहित व्यापक मुद्दों पर विचार-विमर्श की संभावना है। भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी और भारत-पश्चिम एशिया- यूरोप आर्थिक गलियारे जैसे वैश्विक घटनाक्रमों पर भी बातचीत हो सकती है। आज श्री मोदी के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज के साथ ही प्रधानमंत्री की साइप्रस यात्रा सम्पन्न हो जायेगी। श्री मोदी साइप्रस से कनाडा के कना...