जुलाई 14, 2024 12:59 अपराह्न
16
पुद्दुचेरी में आज 235वां फ्रांसीसी गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है
पुद्दुचेरी में आज 235वां फ्रांसीसी गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बीच रोड के युद्ध स्मारक में पुष्पाजंलि समारोह आयोजित हुआ जिसमें फ्रांस, पुद्दुचेरी और चेन्नई की महावाणिज्यदूत श्रीमती लिज़ टैलबोट बैरे और जिला कलेक्टर ए. कुलोथुंगन मौजूद रहे। इस दौरान भारत और फ्रांस के राष्ट्रीय ध्वज फहराये गये और और दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।