नवम्बर 16, 2025 2:25 अपराह्न नवम्बर 16, 2025 2:25 अपराह्न
38
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने मॉस्को में आयोजित ईएईयू मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता की
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने मॉस्को में आयोजित कई बैठकों में भारत-यूरेशियन आर्थिक संघ- ईएईयू मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में श्री अग्रवाल ने यूरेशियन आर्थिक आयोग के व्यापार प्रभारी मंत्री आंद्रे स्लेपनेव तथा रूसी संघ के उद्योग और व्यापार उप मंत्री मिखाइल युरिन से मुलाकात की। श्री अग्रवाल ने भारतीय और रूसी उद्योग जगत के सदस्यों के साथ एक व्यावसायिक नेटवर्किंग पूर्ण सत्र को भी संबोधित किया। दोनों पक्षों ने व्यापार और आर्थिक सहयोग पर कार्य समूह के परिणामों पर चर्चा...