सितम्बर 17, 2025 8:18 अपराह्न सितम्बर 17, 2025 8:18 अपराह्न

views 21

भारत और मोजाम्बिक के राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नौसेना का पहला स्क्वाड्रन मोज़ाम्बिक पहुंचा

भारत और मोजाम्बिक के राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नौसेना का पहला स्क्वाड्रन मोज़ाम्बिक पहुँच गया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार स्‍क्‍वाड्रन में शामिल आईएनएसटीआईआर, आईएनएस शार्दुल, आईएनएस सुजाता और आईसीजीएस सारथी कल मापुटो पहुँच गए। इस स्‍क्‍वाड्रन का नेतृत्‍व कैप्टन तिजो के. जोसेफ कर रहे थे। उनका स्‍वागत मोज़ाम्बिक नौसेना और रक्षा सलाहकार ने किया।     मंत्रालय ने बताया है कि चार दिन की यात्रा के दौरान, भारतीय स्क्वाड्रन मोज़ाम्बिक नौसेना के साथ विभिन्न संयुक्त प्रशिक्षण गत...