फ़रवरी 20, 2025 10:05 पूर्वाह्न फ़रवरी 20, 2025 10:05 पूर्वाह्न

views 18

एफआईएच प्रो हॉकी लीग में भारतीय पुरुष टीम ने जर्मनी पर जीत दर्ज की, महिला टीम को स्पेन से मिली हार

    एफआईएच प्रो हॉकी लीग में भारतीय पुरुष टीम ने कल रात भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी को एक-शून्‍य से हरा दिया। मंगलवार को जर्मनी से 4-1 से हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय रक्षापंक्ति ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच का एकमात्र गोल भारत के गुरजंत सिंह ने किया जबकि अमित रोहिदास को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।     भारत का सामना कल आयरलैंड से होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।     इस बीच, महिला एफआईएच प्रो लीग में स्पेन ने भारत क...

फ़रवरी 19, 2025 8:55 पूर्वाह्न फ़रवरी 19, 2025 8:55 पूर्वाह्न

views 7

एफआईएच प्रो हॉकी लीग: भारत की पुरुष और महिला टीमों को करना पड़ा हार का सामना

    पुरुष एफआईएच प्रो हॉकी लीग में कल रात भुवनेश्वर में मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी ने भारत को 4-1 से हरा दिया। फ्लोरियन स्पर्लिंग ने मैच के 7वें मिनट में जर्मनी को बढ़त दिलाई। भारत की ओर से गुरजंत सिंह ने स्कोर बराबर किया लेकिन एक मिनट बाद ही थिएस प्रिंज़ ने जर्मनी को फिर से बढ़त दिला दी।     अंतिम क्वार्टर में मिशेल स्ट्रुथॉफ ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और हार्टकोफ़ ने चौथा गोल करके जर्मनी की जीत सुनिश्चित कर दी।     इससे पहले, स्पेन ने पहले मैच में भारत को हरा दिया था, लेकिन दूसरे मैच म...