नवम्बर 17, 2025 7:10 पूर्वाह्न नवम्बर 17, 2025 7:10 पूर्वाह्न
65
फिडे शतरंज विश्व कप के 5वें राउंड में पी हरिकृष्णा हुए बाहर
गोवा के पणजी में कल फिडे शतरंज विश्व कप के पांचवे राउंड में मैक्सिको के मार्टिनेज अलकांतारा से टाईब्रेक में हारकर पी हरिकृष्णा बाहर हो गए। अब टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अर्जुन एरिगैसी एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रह गए हैं। इससे पहले शनिवार को प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे राउंड में ग्रैंड मास्टर अर्जुन एरिगैसी दो बार के चैंपियन अमरीका के लिवॉन एरोनियन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। क्वार्टर फाइनल में आज एरिगैसी का सामना चीन के जी एम वेई यी से होगा। अमरीका के शेंकलैंड का मैच फिनलैं...