मई 20, 2024 9:13 अपराह्न मई 20, 2024 9:13 अपराह्न
13
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में आज झारखंड की तीन समेत देश के 49 सीटों के लिए छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में आज झारखंड की तीन समेत देश के 49 सीटों के लिए छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में कुल 695 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गया। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार इस चरण में करीब सतावन फीसदी मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल से सबसे अधिक 73 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं महाराष्ट्र में सबसे कम 48 दशमलव छह-छह फीसदी वोटिंग हुई। बिहार में 52 दशमलव तीन पांच प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 54 दशलव दो एक प्रतिशत, झारखंड में 61 दशमलव नौ फीसदी, ...