जुलाई 10, 2024 1:10 अपराह्न जुलाई 10, 2024 1:10 अपराह्न
14
ईडी ने कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित विकास निगम लिमिटेड में कथित अनियमितताओं के मामले में वी. नागेंद्र और बी. डड्डल के परिसरों पर छापेमारी की
प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित विकास निगम लिमिटेड में कथित अनियमितताओं के मामले में कर्नाटक में कांग्रेस नेता और पूर्व आदिवासी कल्याण मंत्री वी. नागेंद्र और रायचूर ग्रामीण विधायक बी. डड्डल के परिसरों में छापेमारी की। बी. डड्डल निगम के अध्यक्ष थे। यह छापेमारी दोनों नेताओं के कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 20 स्थानों पर की जा रही है। यह कथित घोटाला तब सामने आया जब विकास निगम के लेखा अधीक्षक चंद्रशेखरन पी ने राज्य संचालित निगम के बैंक खाते से 187 करोड़ रुप...