जुलाई 8, 2024 4:57 अपराह्न जुलाई 8, 2024 4:57 अपराह्न

views 18

मंगोलिया में सत्‍तारूठ मंगोलियन पिपल्‍स पार्टी, मुख्‍य विपक्षी दल डेमोक्रेटिव पार्टी और हून पार्टी ने गठबंधन सरकार बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

मंगोलिया में सत्‍तारूठ मंगोलियन पिपल्‍स पार्टी, मुख्‍य विपक्षी दल डेमोक्रेटिव पार्टी और हून पार्टी में गठबंधन सरकार के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। जून में हुए संसदीय चुनाव में मंगोलियन पिपल्‍स पार्टी ने 126 में से 68 सीट जीत कर करीबी बढ़त हासिल की थी। डेमोक्रेटिव पार्टी ने 42 और हून पार्टी ने 8 सीटें जीती। वहीं सिविल बिल ग्रीन पार्टी और नेशलन कोलेशन ने चार-चार सीटें हासिल की। गठबंधन सरकार बनाने का लक्ष्‍य मंगोलिया की विकासात्‍मक चुनौतियों का तेजी से समाधान, महत्‍वपूर्ण अतंर्राष्‍ट्रीय स...