सितम्बर 25, 2025 7:55 अपराह्न सितम्बर 25, 2025 7:55 अपराह्न

views 37

दुबई के सड़क और परिवहन प्राधिकरण ने दुबई स्वायत्त क्षेत्र के शुरूआत की घोषणा की

दुबई के सड़क और परिवहन प्राधिकरण ने दुबई स्वायत्त क्षेत्र के शुरूआत की घोषणा की है। यह चालक रहित वाहनों और समुद्री परिवहन के लिए 15 किलोमीटर का समर्पित गलियारा है। इसके 2026 में चालू होने की संभावना है।   इस क्षेत्र में अल जद्दाफ मेट्रो स्टेशन, दुबई क्रीक हार्बर और दुबई फेस्टिवल सिटी शामिल हैं। प्राधिकरण की सार्वजनिक परिवहन एजेंसी के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अहमद बहरोज़यान ने कहा कि इस व्‍यवस्‍था में टैक्सियों से लेकर सड़क की सफाई करने वालों तक, सब कुछ स्वचालित रूप से संचालित होता है। &nbsp...