अक्टूबर 30, 2025 6:42 अपराह्न अक्टूबर 30, 2025 6:42 अपराह्न
48
भारत, उन्नत सैन्य तकनीकों में सशक्त क्षमताओं के साथ उभरती शक्ति है: महानिदेशक डॉ. बी. के. दास
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ के महानिदेशक डॉ. बी. के. दास ने कहा है कि भारत, उन्नत सैन्य तकनीकों में सशक्त क्षमताओं के साथ उभरती शक्ति है। आज बेंगलुरु में उद्योग साझेदारों की बैठक से अलग मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि डीआरडीओ मिसाइलों, रडारों, सेमीकंडक्टर और चिप्स, माइक्रोवेव, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध, लेज़र और ड्रोन के क्षेत्रों में तकनीकों का विकास कर रहा है और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। डॉ. दास ने कहा कि सीमित दूरी वाले सुरक्षा कवच के पहले चरण का परीक्...