जुलाई 29, 2024 2:49 अपराह्न जुलाई 29, 2024 2:49 अपराह्न

views 8

कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक में आज प्रसारित की जाएगी “डायबिटिज यानी मधुमेह की रोकथाम और उपचार” पर परिचर्चा 

  आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक में आज “डायबिटिज यानी मधुमेह की रोकथाम और उपचार” पर परिचर्चा प्रसारित करेगा।    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान दिल्‍ली के एंडोक्रिनोलॉजी विभाग में प्रोफेसर डॉक्‍टर राजेश खड़गावत श्रोताओं के प्रश्‍नों के उत्‍तर देंगे। कार्यक्रम के दौरान स्‍टूडियो में उपस्थित विशेषज्ञों से डायबिटीज के लक्षण, कारण और उपचार सहित स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने के बारे में प्रश्न पूछे जा सकते हैं।   श्रोता टेलीफोन नंबर 011-23 42 10 50 और 011-2...