जनवरी 12, 2026 8:23 अपराह्न
87
प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग- 2026 के समापन सत्र में शामिल हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग- 2026 के समापन सत्र में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर, उन्होंने प्रदर्शनी का दौरा किया और युवा नेताओं से बातचीत करके उनके नवाचारों तथा विचारों को जाना। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 के लिए निबंध संकलन का विमोचन भी करेंगे। इसमें भारत की विकासात्मक प्राथमिकताओं और दीर्घकालिक राष्ट्र निर्माण लक्ष्यों पर युवा प्रतिभागियों द्वारा लिखित चयनित निबंध शामिल हैं। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग ज...