सितम्बर 12, 2025 7:44 अपराह्न सितम्बर 12, 2025 7:44 अपराह्न
31
दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमकी का ईमेल मिला, पुलिस ने इसे फर्जी बताया
दिल्ली उच्च न्यायालय में आज एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें कोर्ट परिसर में बम होने की बात कही गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने न्यायालय परिसर के गहन जाँच की और पाया कि यह धमकी फर्जी थी। दिल्ली पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि पुलिस ने मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार अदालत परिसर की जाँच की है और अब तक यह एक अफवाह ही पाई गई है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।