नवम्बर 20, 2025 8:40 अपराह्न नवम्बर 20, 2025 8:40 अपराह्न

views 51

डीआरडीओ तथा फ्रांस के डीजीए ने रक्षा अनुसंधान और विकास में सहयोग को प्रगाढ़ बनाने संबंधी तकनीकी समझौते पर हस्‍ताक्षर किए

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन - डीआरडीओ तथा फ्रांस के रक्षा उपकरण महानिदेशालय-डीजीए ने आज रक्षा अनुसंधान और विकास में सहयोग को प्रगाढ़ बनाने संबंधी तकनीकी समझौते पर हस्‍ताक्षर किए।   रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस सामरिक साझेदारी का उद्देश्‍य भविष्‍य की रक्षा चुनौतियों के लिए नवाचारी समाधान विकसित करने सम्‍बंधी दोनों देशों के संयुक्‍त कौशल और संसाधनों का लाभ उठाना है।     डीआरडीओ के अध्‍यक्ष डॉ० समीर वी० कामत और फ्रांस के रक्षा उपकरण महानिदेशालय के लेफ्टि‍नेंट जनरल गेल डियाज़ डी तुएस्टा ने न...