जून 30, 2024 11:50 पूर्वाह्न जून 30, 2024 11:50 पूर्वाह्न

views 7

बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमियों ने सिकंदराबाद के बोलारम में ‘पैडल फॉर प्‍लानेट’ के नाम से आयोजित साइक्लोथॉन में हिस्सा लिया

    बड़ी संख्या में उत्साही लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने आज सुबह सिकंदराबाद के बोलारम में  राष्‍ट्रपति निलयम में आयोजित पैडल फॉर प्‍लानेट के नाम से आयोजित साइक्लोथॉन में हिस्सा लिया। राष्‍ट्रपति निलयम ने पर्यावरणीय जागरूकता और नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए राष्‍ट्रीय खनिज विकास निगम के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया। भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्‍य राष्ट्रीय कोच पी.गोपीचंद ने साइक्लोथॉन का उद्घाटन किया।        इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों के स्वास्थ्य और पृ...