अगस्त 28, 2025 6:57 अपराह्न अगस्त 28, 2025 6:57 अपराह्न
23
दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने अंतर्राज्यीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक अंतर्राज्यीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ कर 16 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह उत्तर प्रदेश के बरेली से संचालित हो रहा था जहां से आरोपी मादक पदार्थ लाकर राजधानी में बेचते थे। उन्होंने बताया कि यह गिरोह नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बेरोजगार युवाओं और नाबालिगों का इस्तेमाल करता था। मामले में आधिकारिक जांच जारी है।