नवम्बर 14, 2024 3:18 अपराह्न नवम्बर 14, 2024 3:18 अपराह्न

views 12

अजरबैजान के बाकू में संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन में ग्‍लोबल एलायंस फॉर बैंकिंग ऑन वैल्‍यूज़ ने की घोषणा

अजरबैजान के बाकू में संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन के तहत ग्‍लोबल एलायंस फॉर बैंकिंग ऑन वैल्‍यूज़ ने घोषणा की है कि इसके 25 सदस्‍य बैंकों ने जीवाश्‍म ईंधन अप्रसार संधि का अनुमोदन किया है। यह वित्‍तीय संस्‍थानों द्वारा इस पहल का पहला सामूहिक अनुमोदन है। यह संधि कोयला, तेल और गैस की नई परियोजनाओं का विस्‍तार रोकने की वैश्विक बाध्‍यकारी योजना का प्रस्‍ताव करती है। जीवाश्‍म ईंधन अप्रसार संधि का अनुमोदन कर इन 25 बैंकों ने वित्‍तीय सेक्‍टर से जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सार्थक कार्रवाई का आग...