जून 30, 2024 10:35 पूर्वाह्न जून 30, 2024 10:35 पूर्वाह्न

views 10

व्यापक डेटा बेस बनाने पर काम कर रही है केन्द्र सरकार, बीड़ी कर्मचारियों, गैर-कोयला खदान और सिनेमा कर्मियों के कार्यक्षेत्र का करेगी मूल्यांकन 

  केन्द्र एक व्यापक डेटा बेस बनाने पर काम कर रही है। यह डेटा बेस केन्‍द्रीय और राज्‍य सरकार की योजनाओं के अंतर्गत बीड़ी कर्मचारियों, गैर-कोयला खदान और सिनेमा कर्मियों के कार्यक्षेत्र का मूल्यांकन करेगा। श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने नई दिल्‍ली में बीडी, सिनेमा और गैर-कोयला खदान श्रमिकों के लिए श्रम कल्‍याण योजना के अंतर्गत उपलब्धियों पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।   इस बैठक में श्रम कल्‍याण योजना की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की समीक्षा की गई, जिसमें इन क्षेत्रों के श्रमिक...