जुलाई 11, 2024 12:49 अपराह्न जुलाई 11, 2024 12:49 अपराह्न
3
महाराष्ट्र: आज होगा धर्मवीर स्वराज्य रक्षा छत्रपति संभाजी महाराज मुंबई तटीय सड़क परियोजना के तीसरे चरण का शुभारंभ
महाराष्ट्र में धर्मवीर स्वराज्य रक्षा छत्रपति संभाजी महाराज मुंबई तटीय सड़क परियोजना के तीसरे चरण का शुभारंभ आज होगा। तटीय सड़क से हाजी अली से खान अब्दुल गफ्फार खान रोड और हाजी अली आर्म आठ से उत्तर की ओर जाने वाली लेन पर हाजी अली के मुख्य पुल तक अस्थायी यात्रा कर सकेंगे। यह खंड कार्य दिवसों में सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक यात्रा के लिए खुला रहेगा। परियोजना को पूरा करने के लिए सप्ताहांत में यह खंड बंद रहेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह प...