नवम्बर 15, 2025 8:27 पूर्वाह्न नवम्बर 15, 2025 8:27 पूर्वाह्न
52
चीन की सरकार ने अपने नागरिकों से जापान जाने से बचने का परामर्श जारी किया
चीन की सरकार ने अपने नागरिकों से जापान जाने से बचने का परामर्श जारी किया है। ताइवान संकट में संभावित भागीदारी को लेकर जापान की प्रधानमंत्री सानेए ताकाइची की हालिया टिप्पणी ने बड़े कूटनीतिक विवाद का रूप ले लिया है, जिसके बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने यह परामर्श जारी किया। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि जापान की नेता की भड़काऊ टिप्पणियों के कारण माहौल बिगड़ गया है जिससे जापान में चीनी लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। मंत्रालय ने यह भी दावा किया कि इस वर्ष जापान, चीन के लोगों के लिए...