मार्च 4, 2025 1:17 अपराह्न मार्च 4, 2025 1:17 अपराह्न
21
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रिया के संघीय चांसलर के रूप में शपथ लेने पर क्रिश्चियन स्टॉकर को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रिया के संघीय चांसलर के रूप में शपथ लेने पर क्रिश्चियन स्टॉकर को बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रिया मजबूत साझेदारी आने वाले वर्षों में लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दोनों देशों के पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। Warmly congratulate H.E. Christian Stocker on being sworn in as the Federal Chancellor of Austria. The India...