अगस्त 2, 2024 10:22 पूर्वाह्न अगस्त 2, 2024 10:22 पूर्वाह्न

views 10

केरल: चूरलमला में चालू किया गया 190 फुट लंबा बेली ब्रिज, वायनाड में इस पुल से भूस्खलन ग्रस्त क्षेत्रों में भेजी जा रही है सहायता और सामग्री 

केरल के चूरलमला में कल शाम 190 फुट लंबा बेली ब्रिज चालू कर दिया गया। वायनाड में इस पुल से आज सुबह भूस्खलन ग्रस्त क्षेत्रों में और अधिक सहायता कर्मी और सामग्री भेजी जा रही है। इस आपदा में मृतकों की संख्या 281 हो गई है। 180 से अधिक घायलों का उपचार चल रहा है। एक सौ सात लोग लापता है। सात हजार से अधिक लोगों को 70 से अधिक राहत शिविर में भेजा गया है।