जुलाई 27, 2025 4:06 अपराह्न जुलाई 27, 2025 4:06 अपराह्न

views 11

राजा चोल और राजेंद्र चोल के नाम भारत की पहचान और गौरव के पर्याय हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की अपनी दो दिन की यात्रा के दूसरे दिन आज  तमिलनाडु के अरियालुर जिले में महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के उपलक्ष्य में आदि तिरुवथिरई उत्सव के समापन समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि उन्‍होंने  जिले के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के कल्याण और भारत की निरंतर प्रगति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि राजा चोल और राजेंद्र चोल के नाम भारत की पहचान और गौरव के पर्याय हैं। प्रधानमंत्री ने भारत के महानतम सम्रा...