अगस्त 17, 2025 10:35 पूर्वाह्न अगस्त 17, 2025 10:35 पूर्वाह्न

views 20

पुद्दुचेरी; चिन्ना वीरमपट्टिनम बीच पर ऊंची लहरों  की चपेट में आने से तीन पर्यटकों की मौत

पुद्दुचेरी में कल अरियांकुप्पम के पास चिन्ना वीरमपट्टिनम बीच पर ऊंची लहरों  की चपेट में आने से एक महिला समेत तीन पर्यटकों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के 25 वर्षीय पवन कुमार, कर्नाटक में शिमोगा के 29 वर्षीय मेघा और कर्नाटक में ही हुबली के 23 वर्षीय ब्रेजवाल मेथी के रूप में हुई है।     इस घटना में गुजरात की अदिति और कर्नाटक के जीवन को सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय मछुआरों ने सुरक्षित बचा लिया। उनका इलाज पुद्दुचेरी के इंदिरा गांधी अस्पताल  में चल रहा है। पीड़ित छुट्ट...