अक्टूबर 28, 2024 7:38 अपराह्न अक्टूबर 28, 2024 7:38 अपराह्न
12
छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई और प्लाटून कमांडर संवर्ग की भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया
छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई और प्लाटून कमांडर संवर्ग की भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है। एसआई भर्ती का परिणाम छत्तीगसढ़ पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। चयन प्रक्रिया के तहत् कुल विज्ञापित नौ सौ पचहत्तर रिक्त पदों के लिए कुल नौ सौ उनसठ उम्मीदवारों का चयन किया गया है। गौरतलब है कि इस भर्ती की प्रक्रिया वर्ष दो हजार अट्ठारह में शुरू हुई थी। साक्षात्कार सहित भर्ती की सभी प्रक्रिया दो हजार तेईस में पूरी हो चुकी थी, लेकिन इसका परिणाम जारी नहीं हो पाया था।