जुलाई 4, 2024 9:30 पूर्वाह्न जुलाई 4, 2024 9:30 पूर्वाह्न

views 11

बैडमिंटन: कनाडा ओपन पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारत के प्रियांशु राजावत

बैडमिंटन में भारत के प्रियांशु राजावत कनाडा ओपन पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। आठवीं वरीयता प्राप्त राजावत ने कल शुरुआती दौर में डेनमार्क के रासमस गेमके को 17-21, 21-16, 21-14 से हराया। वहीं, एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम राउंड ऑफ 32 में फ्रांसीसी शटलर एलेक्स लानियर से 21-16, 21-17 से हार गए। आयुष शेट्टी को भी जापान के कोकी वतनबे से 21-14, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय आयरलैंड की राचेल दार्राग को 21-11, 21-11 से हराकर राउंड 16 में पहुंच गई हैं। ...