अगस्त 6, 2024 2:13 अपराह्न अगस्त 6, 2024 2:13 अपराह्न

views 18

बल्गारिया में सरकार बनाने का तीसरा और आखिरी प्रयास भी विफल

बल्गारिया में वर्तमान संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार सरकार बनाने का तीसरा और आखिरी प्रयास भी विफल हो गया है। इसके बाद नए चुनाव कराने का विकल्प बचा है। ऐसे में बल्गारिया में पिछले तीन वर्ष में यह सातवां चुनाव होगा।   राष्ट्रपति रूमेन राडेव ने हाल में सबसे छोटे संसदीय ग्रुप से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मनोनीत करने और सरकार बनाने की कोशिश करने को कहा था, लेकिन पार्टी पर्याप्त समर्थन जुटाने में नाकाम रही। इससे पहले, जुलाई में दो बड़े संसदीय ग्रुप भी स्थाई गठबंधन सरकार बनाने में विफल रहे थे।   बल्गा...