मार्च 9, 2025 11:26 पूर्वाह्न मार्च 9, 2025 11:26 पूर्वाह्न

views 15

टेनिस: सिद्धांत बंठिया और उनके जोड़ीदार अलेक्जेंडर डोंस्की ने एटीपी किगाली चैलेंजर का डबल्‍स का खिताब जीता

टेनिस में, भारत के सिद्धांत बंठिया और बुल्गारिया के उनके जोड़ीदार अलेक्जेंडर डोंस्की ने रवांडा के किगाली में एटीपी किगाली चैलेंजर का डबल्‍स का खिताब जीत लिया है। इस जोड़ी ने कल फाइनल में फ्रांस के ज्योफ्रे ब्लैंकेनॉक्स और चेकिया के कोलार जेडनेक की जोड़ी को हराया। यह बंठिया का पहला एटीपी चैलेंजर खिताब है।