दिसम्बर 2, 2025 8:25 अपराह्न दिसम्बर 2, 2025 8:25 अपराह्न

views 36

आरोग्य मैत्री भीष्‍म क्यूब श्रीलंका के जा-एला में इंडिविटिया के बाढ़ग्रस्‍त इलाकों में लाइफलाइन बना

भारत, सरकार के आरोग्य मैत्री परियोजना के तहत भीष्‍म क्यूब के ज़रिए श्रीलंका में तूफान से प्रभावित इंडिविटिया को सहायता दे रहा है। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि आरोग्य मैत्री भीष्‍म क्यूब श्रीलंका के जा-एला में इंडिविटिया के बाढ़ग्रस्‍त इलाकों में ज़रूरी लाइफलाइन बन गया है।   इसे श्रीलंकाई मेडिकल सर्विसेज़, एयर फ़ोर्स हॉस्पिटल कटुनायके और भारतीय मेडिकल टीम ने मिलकर आयोजित किया है। इस पहल के तहत, सामुदायिक स्‍थल को मल्टी-ओपीडी केयर, लैबोरेटरी, एक्‍स-रे और छोटे ऑपरेशन थिएटर के...