अगस्त 14, 2024 12:55 अपराह्न अगस्त 14, 2024 12:55 अपराह्न
13
यमन में भारत के नवनियुक्त अनिवासी राजदूत डॉ. सुहेल अजाज खान ने यमन के विदेश मंत्री डॉ. शाया मोहसिन से की भेंट
यमन में भारत के नवनियुक्त अनिवासी राजदूत डॉ. सुहेल अजाज खान ने कल शाम यमन के विदेश और प्रवासी कार्य मंत्री डॉ. शाया मोहसिन से भेंट की। डॉ. सुहेल ने इस बैठक के दौरान विदेश मंत्री जिंदानी के साथ भारत-यमन संबंधों तथा आपसी हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा की। डॉ. खान वर्तमान में सऊदी अरब में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं और वे अपनी नई भूमिका में सऊदी अरब के रियाद में रहते हुए यमन में भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे। सना में कार्यरत रहा भारतीय दूतावास यमन में राजनीतिक और सुरक्षा चुनौतियो...