जुलाई 5, 2024 9:48 पूर्वाह्न जुलाई 5, 2024 9:48 पूर्वाह्न

views 15

अमरनाथ यात्रा:  जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से तीर्थयात्रियों का 7वां जत्था कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ

अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से 7 हजार 919 तीर्थयात्रियों का 7वां जत्था कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। तीर्थयात्री शुक्रवार को सुबह 259 काफिलाों में आधार शिविर से रवाना हुए। इनमें 5 हजार 241 पुरुष, 1 हजार 435 महिलाएं, 16 बच्चे, 214 साधु और 13 साध्वियां शामिल थीं। इनमें से 2 हजार 542 बालतल के लिए, जबकि 4 हजार 377 पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए जहां से वे पवित्र गुफा की यात्रा के लिए आगे बढ़ेंगे।

जून 29, 2024 10:01 पूर्वाह्न जून 29, 2024 10:01 पूर्वाह्न

views 10

कड़ी सुरक्षा के बीच आज शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन होगी संपन्न

52 दिनों तक चलने वाली वार्षिक अमरनाथजी यात्रा आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच कश्‍मीर घाटी के पहलगाम और बालटाल मार्ग से शुरू होगी।   यह यात्रा 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन संपन्न होगी। जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन ने यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।

जून 26, 2024 1:38 अपराह्न जून 26, 2024 1:38 अपराह्न

views 16

जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जम्मू और कश्मीर में अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए यात्री निवास और जम्मू स्थित, अन्य यात्रा शिविरों में तथा शिविरों के आसपास त्रि-स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं।   जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीर्थयात्रा और नियमित यातायात की सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी की जा रही है।   यात्रा का पहला जत्था 28 जून को जम्मू से रवाना होगा। यात्रा नुनवान-पहलगाम मार्ग से शुरू होगी। अनंतनाग जिले में बालटाल मार्ग से 29 जून से यात्रा की शुरुआत होगी।   यात्रा के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। किसी...