मार्च 7, 2025 8:34 पूर्वाह्न मार्च 7, 2025 8:34 पूर्वाह्न
10
मैसूरू आकाशवाणी केन्द्र की 90वीं वर्षगांठ आज, महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ करेंगी ‘नूडी नाडा संगम’ का उद्घाटन
मैसूरू आकाशवाणी केन्द्र की आज 90वीं वर्षगांठ है। इस अवसर पर आज एक समारोह आयोजित किया जा रहा है। आकाशवाणी और समाचार सेवा प्रभाग की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ आकाशवाणी मैसूरू में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'नूडी नाडा संगम' का आज उद्घाटन करेंगी। सुत्तुरू श्रीक्षेत्र मठ के पुजारी जगद्गुरु श्री शिवरात्रि देशिकेंद्र महास्वामीजी, मैसूरु राजपरिवार की वंशज प्रमोददेवी वाडियार और वरिष्ठ विद्वान डॉ. टी. वी. वेंकटचला शास्त्री इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर साइकिल रैली, कॉलेज के विद्यार्थियों द्वा...