दिसम्बर 30, 2024 5:29 अपराह्न दिसम्बर 30, 2024 5:29 अपराह्न
3
एम्स अपने ट्रॉमा सेंटर परिसर में गहन चिकित्सा केन्द्र करेगा स्थापित
अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान - एम्स अपने ट्रॉमा सेंटर परिसर में गहन चिकित्सा केन्द्र- क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित करेगा। आज नई दिल्ली में एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास ने संवाददाताअें को बताया कि 200 बिस्तरों वाला यह केन्द्र गंभीर स्थिति वाले उन रोगियों का उपचार करेगा जिन्हे तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के लिए बजट आवटिंत कर दिया गया है और अगले दो साल में यह काम करना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक खुल जाने से आपातकालीन विभाग का बो...