दिसम्बर 30, 2024 5:29 अपराह्न

views 20

एम्‍स अपने ट्रॉमा सेंटर परिसर में गहन चिकित्‍सा केन्‍द्र करेगा स्‍थापित

अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्‍थान - एम्‍स अपने ट्रॉमा सेंटर परिसर में गहन चिकित्‍सा केन्‍द्र- क्रिटिकल केयर ब्‍लॉक स्‍थापित करेगा। आज नई दिल्‍ली में एम्‍स के निदेशक एम श्रीनिवास ने संवाददाताअें को बताया कि 200 बिस्‍तरों वाला यह केन्‍द्र गंभीर स्थिति वाले उन रोगियों का उपचार करेगा जिन्‍हे तत्‍काल चिकित्‍सा की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि इस केन्‍द्र के लिए बजट आवटिंत कर दिया गया है और अगले दो साल में यह काम करना शुरू कर देगा। उन्‍होंने कहा कि क्रिटिकल केयर ब्‍लॉक खुल जाने से आपातकालीन विभाग का बो...

अक्टूबर 28, 2024 8:16 अपराह्न

views 11

एम्स ने नई दिल्ली में ग्रासरूट-ग्रेविटी स्टेंट रिट्राईवर सिस्टम फॉर रीपरफ्यूजन ऑफ लार्ज वेसल ऑक्लूजन ट्रायल का परीक्षण शुरू करने की घोषणा की

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स ने आज नई दिल्ली में ग्रासरूट-ग्रेविटी स्टेंट रिट्रीवर सिस्टम फॉर रीपरफ्यूजन ऑफ लार्ज वेसल ऑक्लूजन ट्रायल का परीक्षण शुरू करने की घोषणा की है। स्टेंट रिट्रीवर एक ऐसा चिकित्सकीय उपकरण है जिसका उपयोग रक्त के थक्कों को हटाने के लिए किया जाता है। एम्स में न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख, डॉक्टर शैलेश गायकवाड़ ने कहा कि यह पहल स्ट्रोक से जुड़ी बिमारियों का उपचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी और इससे उपचार लागत मे कमी आएगी।