नवम्बर 17, 2025 2:07 अपराह्न नवम्बर 17, 2025 2:07 अपराह्न

views 37

दिल्ली की एक अदालत ने लाल किला विस्फोट के आरोपी आमिर राशिद अली को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा

दिल्ली की एक अदालत ने लाल किला विस्फोट के आरोपी आमिर राशिद अली को 10 दिन की राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। उमर मुहम्मद नबी के साथ साज़िश रचने के आरोपी कश्मीर निवासी अली को प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने एनआईए की हिरासत में पूछताछ की अर्ज़ी स्वीकार कर ली। एनआईए ने कल अली को गिरफ़्तार किया था। इसके नाम पर हमले में इस्तेमाल की गई कार पंजीकृत थी। उसे दिल्ली में एक व्यापक तलाशी अभियान के दौरान गिरफ़्तार किया गया। एनआईए दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश...